Facebook account ko delete kaise kare mobile se in Hindi : मोबाइल से हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है किन्तु बहुत लोगो को facebook से परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए वो जानना चाहते है ki फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करे
Permanently delete Facebook account – जब आप अपने फेसबुक अकाउंट permanently delete करते है, तो आपकी profile, photos, videos, comments, likes आदि सभी permanently हमेशा के लिए Delete हो जाते है
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है और डिलीट करने की प्रक्रिया में देरी करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है।
सबसे जरूरी बात कि अगर एक बार अकाउंट डिलीट हो गया तो आप फेसबुक अकाउंट को दोबारा नहीं चला सकते।
फेसबुक के सिस्टम बैकअप से आपके पूरे डेटा को डिलीट होने में 30 दिन तक का वक्त लग सकता है। लेकिन, इस दौरान आप फेसबुक पर कुछ भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे।
आपके दोस्तों को भेजे गए मेसेज एक्टिव ही रहेंगे, क्योंकि ये चीजें फेसबुक पर आपके अकाउंट में स्टोर नहीं होती हैं।

Facebook account delete kaise kare
फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें
।सबसे पहले आपको अपने Facebook App में login करना होता है.
। अब राइट साइड में तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
2अब सबसे नीचे सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर आकर सेटिंग पर क्लिक करें.
3अब आपको पर्सनल एंड अकाउंट इन्फॉर्मेशन पर क्लिक करना होगा.
4यहां अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल वाले विकल्प को चुनें. अब प्रोफाइल एक्सेस एंड कंट्रोल पर क्लिक करना होगा.
5इसके बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे, एक होगा डिएक्टिवेशन और डिलिटेशन का.
6आप डिलिटेशन वाले ऑप्शन को चुनें और कंटिन्यू टु अकाउंट डिलिटेशन पर क्लिक कर दें.
7अब अकाउंट डिलीट करने की कोई एक वजह चुनकर आगे बढ़ें.
।8अब डिलीट अकाउंट पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा.