Online Paise Kamane ke 5 Best Tarike Internet Se Paise Kaise Kamaye 2022

  • Online Paise Kamane ke 5 Best Tarike 2022
  • Internet Se Paise Kaise Kamaye 2022 [Youtube Blogging Website App]
  • Earn Money Online Without Investment [Zero Investment]
  • Pubg Khelkar Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों आजकल पैसे कौन नहीं कमाना चाहता ? अगर आप भी 10 हज़ार की नौकरी कर के और बॉस की डांट खाकर परेशान हो गए हैं तो आप सही जगह आये है। अगर आप इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आपने Online earning के बारे में जरूर सुना होगा। दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से सिर्फ 2-3 घंटे काम करके कैसे लाखों रुपये कमा सकते है।


और एक जरुरी बात यहाँ पर हम आपको जितने भी तरीके बताऊंगा सारे तरीके बिल्कुल legal हैं। हम आपको कोई भी illegal तरीका नहीं बताएँगे

Longterm Online Earning Karne Ke Tarike [Without Envestment]:

हम यहां पर लंबे समय वाला काम को चुनेंगे जहां पर शुरुआती में आपको मेहनत तो जरूर करना पड़ेगा लेकिन आगे चलकर ये काम आपके लिए लाइफ टाइम के लिए हो जाएगा आप लंबे समय तक और अच्छा खासा पैसा इन तरीकों से कमाते रहेंगे।

Ghar se Kam Karke Online Paise Kaise Kamaye:

1. Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022:

अगर आप भी Online Videos देखना पसंद करते हैं तो Youtube का नाम जरूर सुना होगा। तो आज हम आपको ये बातएंगे की आप यूट्यूब से कैसे लाखों रुपये कमा सकते हैं। यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लोग वीडियोस डालकर पैसे कमाते हैं।


अगर आप भी किसी छेत्र में अच्छी-खासी जानकारी रखते हैं और एक अच्छे वक्ता [Ancor] हैं। तो आप भी अपना Youtube Channel बना सकते हैं। टेक्नोलॉजी के छेत्र, में कुकिंग के छेत्र में, फैशन व्लॉगिंग में बहुत सारे लोग अपना Youtube Channel बना कर लाखों रुपये कमा रहें है।
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है।

Youtube Channel Kaise Banaye:

  1. किसी कंप्यूटर पर या मोबाइल साइट का इस्तेमाल करके YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी Channel List पर जाएं.
  3. एक नया चैनल बनाना चुनें या किसी मौजूदा Brand Account का इस्तेमाल करें:
    नया चैनल बनाएं क्लिक करके एक नया चैनल बनाएं.
  4. सूची में से Brand Account को चुनकर, उस ब्रांड खाते के लिए एक YouTube चैनल बनाएं जिसे आप पहले से प्रबंधित करते आ रहे हैं. अगर इस Brand Account का चैनल पहले से है, तो आप नया चैनल नहीं बना सकते हैं—अगर आप सूची में से Brand Account चुनते हैं, तो आप सिर्फ़ उस चैनल पर स्विच कर सकते हैं.
  5. अपने चैनल को नाम देने के लिए जानकारी भरें और अपने खाते की पुष्टि करें. फिर, हो गया क्लिक करें. इससे एक नया Brand Account बन जाता है.
  6. चैनल प्रबंधक जोड़ने के लिए, चैनल के मालिकों और प्रबंधकों को बदलने के निर्देशों का पालन करें

Youtube se Paise Kaise Milte Hain:

  1. Google Adsense: YouTube पर पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है। जब आपके चैनल के 4000 घंटे Watch Time और 1000 Subscribers हो जाते हैं तो आपको Google Adsense के लिए अप्लाई करना होता है। गूगल एडसेन्स Aprove होने के बाद आपके वीडियोस पर adds आने लगती हैं और आपकी Earning शुरू हो जाती है। आपकी Earning आपके views के ऊपर निर्भर करती है।
  2. Sponsorship: अगर आपका Youtube Channel और ज्यादा ग्रो करता है और आपके व्यूज अच्छे खासे आने लगते हैं तो आपको कई तरह के ब्रांड संपर्क करते हैं और आपको वीडियो बनाने के पैसे भी ऑफर करते हैं ये पैसे लाखों में भी हो सकते है।
  3. Affiliate Marketing: Affiliate Marketing से आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है वो भीं काफी काम समय में। आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु करते समय उस पर्टिकुलर प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में दे देना होगा। इसके बाद जो भी viewer उस प्रोडक्ट को लिंक से परचेस करेगा आपको कमिशन दिया जायेगा।

2. Blogging se Paise Kaise Kamaye 2022:

Blogger google की एक ऐसी सर्विस जिसकी मदद से आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग किसी भी वेबसाइट की तरह ही काम करता है। लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए आपको हजारों पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि google की इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग से पैसे कमाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर दिन 50 से 100 डॉलर कमा सकते हैं। अपना ब्लॉग बनाना बहुत आसान काम है।

इसके अलावा आप WordPress पर भी वेबसाइट बना सकते है इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना ही पड़ेगा और ये Go Daddy या Hostigner जैसे साइट पे 500 से रुपए 800 तक के बीच में 1 साल के लिए मिल जाता है।

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ब्लॉगिंग कर सकते हैं Domain खरीदते समय सस्ता के चक्कर में ना पड़े बल्कि ट्रस्टेड वेबसाइट से ही डोमेन खरीदें। अगर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे हैं तो होस्टिंग के लिए siteground, bluehost, Hostinger जैसे कंपनियों से होस्टिंग लें।

Website se Paise Kaise Milte Hain:

जब आप Blogging Start करते हैं अपने ब्लॉग पर 15 से 25 आर्टिकल लिख कर डाल देते हैं तो फिर गूगल ऐडसेंस Google Adsense का ऐड अपने साइट पर लगाने के लिए अप्लाई करते हैं और जब गूगल ऐडसेंस आपके साइट को अप्रूवल देता है तो फिर आपके उन्हीं आर्टिकल के बीच बीच में ऐडसेंस का ऐड दिखाई देता है। अब आपकी वेबसाइट पैसे कमाने के लिए रेडी है।

3. Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022:

जिस तरह से आप YouTube पर channel बनाकर वीडियो डालकर करके उसे Monetize करके पैसा कमाते हैं ठीक वैसे ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक फेसबुक पेज बनाकर उसके ऊपर वीडियो अपलोड करके उसे Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

Method: Facebook पर आपके द्वारा अपलोड किए गया वीडियो कम से कम 3 मिनट या इससे ज्यादा का होना चाहिए एवं यहां पे अपलोड किए गए वीडियो पर 60 दिन में 30000 views होना चाहिए एवं लास्ट 60 दिन में ही 10000 फॉलोवर होने चाहिए वीडियो video monetization के लिए।

4. Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022:

इस्टाग्राम तो आप सभी Use करते होंगे। अगर आपके इंटाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Followers हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं। इंटाग्राम खासकर उन युवा लोगों के लिए है जो की किसी पर्टिकुलर फील्ड में जानकारी रखते है। जैसे- फैशन, टेक्नोलॉजी Animals Lovers आदि बहुत सारे नीस हैं जो की आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से Choose कर सकते हैं।

अगर आपका Instagram Account और ज्यादा ग्रो करता है और आपके Likes अच्छे खासे आने लगते हैं तो आपको कई तरह के ब्रांड संपर्क करते हैं और आपको Post के पैसे भी ऑफर करते हैं ये पैसे लाखों में भी हो सकते है। इसके अलावा आप अपना खुद का ब्रांड भी प्रमोट कर सकते हैं।

5. Pubg Se Paise Kaise Kamaye:

PUBG Mobile एक ऐसा ऑनलाइन Battle Royale गेम है जो की आज सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चूका है। फिलहाल तो लोग इसे मनोरंजन के लिए खेलते हैं लेकिन क्या आपको पता है की PUBG से आप लाखो क़रोडो रुपये भी कमा सकते हैं। PUBG से पैसे कमाने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं –

Pubg Tournament Se Paise Kamaye:

जैसा की आप सभी जानते हैं की PUBG दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुका है जिसके कारण PUBG कारपोरेशन बीच बीच में BGMI टूर्नामेंट आयोजित करता रहता हैं इसमें आप पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं और लाखो रुपये जीत सकते है। इसके अलावा बहुत साड़ी वेब्सीटेस और कुछ अप्प्स भी हैं जो की टूर्नामेंट का आयोजन करती रहती है।

Youtube Par Pubg Streaming se Paise Kamaye:

Youtube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीके है और ख़ासकर Gamer यानि गेम खेलने वालों के लिए भी Youtube ऐसे प्रोग्राम लाता रहता है जिसे वह Online Game ख़ेल सकें और साथ में पैसे भी कमा सकें।

अगर आप PUBG अच्छा खेल लेते हैं और आप का स्किल अच्छा है तो आप इसकी सहायता से भी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।

उम्मीद करते हैं की आपके लिए ये पोस्ट Online Paise Kamane ke 5 Best Tarike Internet Se Paise Kaise Kamaye 2022 हेल्पफुल रही होगी।

0 thoughts on “Online Paise Kamane ke 5 Best Tarike Internet Se Paise Kaise Kamaye 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *